श्रीकृष्ण अष्टकम: (भजे व्रजैकमण्डनम्) | Shrikrishna Ashtakam: (Bhaje vrajaikamaṇḍanam) Sanskrit Verses with Hindi & English Translation

Shri Krishnastakam| Krishna Stotram| Vishnu Stuti|Krishna Bhajan| Madhvi Madhukar Jha
Shrikrishna Ashtakam: Sanskrit Verses with Hindi & English Translation | श्रीकृष्ण अष्टकम: संस्कृत श्लोक हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद सहित

श्रीकृष्ण अष्टकम: (भजे व्रजैकमण्डनम्) संस्कृत श्लोक हिंदी अनुवाद सहित।

॥ १ ॥
भजे व्रजैकमण्डनम्, समस्तपापखण्डनम्,
स्वभक्तचित्तरञ्जनम्, सदैवनन्दनन्दनम्,
सुपिञ्छगुच्छमस्तकम्, सुनादवेणुहस्तकम्,
अनङ्गरङ्गसागरम्, नमामि कृष्ण नागरम् ॥

“मैं कृष्ण की पूजा करता हूँ, जो व्रज की एकमात्र शोभा हैं, सभी पापों का नाश करने वाले, अपने भक्तों के दिलों को मोहने वाले, सदैव नंद के पुत्र, सिर पर मोर पंख से सजे, मधुर बांसुरी धारण किये हुए, प्रेम के सागर, मैं कृष्ण को नमन करता हूँ, जो सर्वश्रेष्ठ पुरुष हैं।”

॥ २ ॥
मनोजगर्वमोचनम्, विशाललोललोचनम्,
विधूतगोपशोचनम्, नमामि पद्मलोचनम्,
करारविन्दभूधरम्, स्मितावलोकसुन्दरम्,
महेन्द्रमानदारणम्, नमामि कृष्ण वारणम् ॥

“मनोज (कामदेव) के अभिमान को हरने वाले, विशाल और चपल नेत्रों वाले, ग्वालों के शोक को दूर करने वाले, कमल जैसी आँखों वाले को मैं नमन करता हूँ, कमल की तरह कोमल हाथ वाले, मुस्कुराते हुए देखने में सुंदर, महेन्द्र (इंद्र) के अभिमान को तोड़ने वाले, कृष्ण को मैं नमन करता हूँ।”

॥ ३ ॥
कदम्बसूनकुण्डलम्, सुचारुगण्डमण्डलम्,
व्रजान्गनैकवल्लभम्, नमामि कृष्ण दुर्लभम्,
यशोदया समोदया सगोपया सनन्दया,
युतम सुखैकदायकम्, नमामि गोप नायकम् ॥

“कदम्ब के फूलों की कलियों जैसे कुण्डल पहने, सुन्दर गोल गालों वाले, व्रज की गोपियों के एकमात्र प्रियतम, मैं दुर्लभ कृष्ण को नमन करता हूँ, यशोदा के साथ आनन्दित, गोपों के साथ सुखमय, अनूठा सुख देने वाले, मैं गोपों के नायक को नमन करता हूँ।”

॥ ४ ॥
सदैवपादपङ्कजम्, मदीयमानसेनिजम्,
दधानमुत्तमालकम्, नमामि नन्द बालकम्,
समस्तदोषशोषणम्, समस्तलोकपोषणम्,
समस्तगोपमानसम्, नमामि नन्द लालसम् ॥

“सदैव उनके कमल जैसे पैरों पर, मेरे मन में विराजमान, उत्कृष्ट पुष्पों की माला से सजे, मैं नंद के बालक को नमन करता हूँ, सभी दोषों का नाश करने वाले, सभी लोकों का पोषण करने वाले, सभी गोपों के मन में बसने वाले, मैं नंद के लाडले को नमन करता हूँ।”

॥ ५ ॥
भुवोभरावतारकम्, भवाब्दिकर्णधारकम्,
यशोमतीकिशोरकम्, नमामि चित्तचोरकम्,
दृगन्तकान्तभङ्गिनम्, सदासदालसंगिनम्,
दिनेदिनेनवंनवम्, नमामि नन्दसंभवम् ॥

“धरती का भार उठाने वाला, भव सागर का नाविक, यशोदा का प्रिय किशोर, मैं चित्त चुराने वाले को नमन करता हूँ, कोने कोने में आकर्षक दृष्टि बिखेरने वाला, सत और असत के साथ सदैव संगी, दिन प्रतिदिन नया होता, मैं नंद के पुत्र को नमन करता हूँ।”

॥ ६ ॥
गुणाकरम् सुखाकरम् क्रुपाकरम् कृपापरम्,
सुरद्विषन्निकन्दनम् नमामि गोपनन्दनम्,
नवीनगोपनागरम् नवीनकेलिलम्पटम्
नमामि मेघसुन्दरम् तडितप्रभालसत्पथं ॥

“गुणों का सागर, सुख का स्रोत, करुणा के कर्ता, अत्यधिक दयालु, देवताओं के शत्रुओं का नाश करने वाला, मैं ग्वालबाल के पुत्र को नमन करता हूँ, नवीन गोप नायक, नई शरारतों का खिलाड़ी, मैं मेघ जैसे सुंदर, बिजली की जैसे चमकते को नमन करता हूँ।”

॥ ७ ॥
समस्तगोपनन्दनम्, हृदम्बुजैकमोदनम्,
नमामि कुञ्जमध्यगम्, प्रसन्नभानुशोभनम्,
निकामकामदायकम् दृगन्तचारुसायकम्,
रसालवेनुगायकम्, नमामि कुञ्जनायकम् ॥

“सभी गोपियों का आनंद, कमल के हृदय की आनंदिनी, मैं उसे वन में वास करने वाले को नमन करता हूँ, जो प्रसन्न सूर्य की किरणों से चमकता है, इच्छाओं को पूरा करने वाला, मनोहारी नजरों के साथ, सुंदर तीर के साथ, स्वर्गीय वेणु बजाने वाला, मैं वन के नायक को नमन करता हूँ।”

॥ ८ ॥
विदग्धगोपिकामनोमनोज्ञातल्पशायिनम्,
नमामिकुञ्जकानने प्रवृद्धवह्निपायिनम्,
किशोरकान्तिरञ्जितम् द्रुगन्जनम् सुशोभितम् ,
गजेन्द्रमोक्षकारिणम् नमामिश्रीविहारिणम् ॥

“विदग्ध गोपियों के मन को प्रिय, छोटे शय्या पर आराम करने वाले, मैं उसे वन में फिरते हुए नमन करता हूँ, जिनके पैर के निशान बढ़ती हुई आग से होते हैं, युवा सौंदर्य से भरपूर, अंजन से सजा हुआ, उज्ज्वलता से चमकते, हथियों के राजा को मोक्ष देने वाले, मैं उस श्री विहारी को नमन करता हूँ।”

॥ फलश्रुति ॥
यथा तथा यथा तथा तथैव कृष्ण सत्कथा,
मया सदैव गीयताम् तथा कृपा विधीयताम,
प्रमानिकाश्टकद्वयम् जपत्यधीत्य यः पुमान,
भवेत् स नन्द नन्दने भवे भवे सुभक्तिमान ॥

“मुझ पर ऐसी कृपा हो जाए की मै हमेशा कृष्ण की कथाएँ गाऊं। और जो कोई भी अध्ययन, ध्यान और पाठ करे इस प्रामाणिक अष्टक को पढ़कर, ध्यान और जप करता है, उसे हमेशा नन्द के आनंद में भक्ति रखनी चाहिए और बार-बार उनका भक्त बनना चाहिए।”

॥ इति ॥

Scroll to Top
Left Menu Icon